नूह: गांव महूँ में पुलिस ने ग्रामीणों को नशा और साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह एवं प्रबंधक थाना सदर फिरोजपुर झिरका उप-निरीक्षक निखिल कुमार ने गांव महू में गांव के युवा और ग्रामीणों को नशा और साइबर को लेकर जागरूक किया। डीएसपी अजायब सिंह ने ग्रामीणों को नशा और साइबर का काम ना करने की शपथ दिलाई।