सैदपुर: गंगा के जलस्तर में माह में चौथी बार वृद्धि शुरू, फुलवारी में गंगा में तैरता दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप
फुलवारी गांव स्थित गंगा किनारे मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में शोर मच गया। रविवार को जीवित्पुत्रिका का पर्व होने के चलते रविवार की सुबह 9 बजे ग्रामीण गंगा किनारे साफ सफाई आदि कर रहे थे। इस बीच किनारे से महज कुछ ही दूरी पर ग्रामीणें ने गंगा में एक बड़े मगरमच्छ को तैरते हुए देखा। ये देख वहां शोर मचा गया।