ब्यावर: देशसेवा में समर्पित CRPF हवलदार बसंती चौहान का निधन, ब्यावर शहर ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, आंखों से छलके आंसू
Beawar, Ajmer | Oct 14, 2025 मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर की वीरांगना और देशसेवा में समर्पित CRPF हवलदार बसंती चौहान का निधन हो गया। वे नागपुर में तैनात थीं। स्वर्गीय बसंती चौहान की पार्थिव देह नागपुर से हवाई मार्ग द्वारा जयपुर लाई गई, जहां से सड़क मार्ग ब्यावर पहुंचा,इस दौरान सभी ब्यावर वीडियो ने वीरांगना नम आंखों के साथ विदाई दी।