भेल्दी थानाक्षेत्र के सोनहो बाजार स्थित आर के अलंकार में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया और किमती वस्तुओं की चोरी कर लिये । इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर बारह बजे से कार्रवाई शुरु खर दिया है। पुलिस ने बताता कि सोनहो बाजार के पास स्थित रंजीत प्रसाद के वर्तन व गहनों के दुकान में चोरी हुई है। जांच कराई जा रही है।