पोड़ैयाहाट: रघुनाथपुर मुर्गाबनी पथ पर बिना कंक्रीट के बन रहे पुलिया की ग्रामीणों ने की जांच की मांग
करोड़ों की लागत से बन रहे रघुनाथपुर मुर्गाबनी पथ के सगुनीबाद गांव में मरे पत्थर और बिना कंक्रीट के पुलिया निर्माण में ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। गुरुवार को डीसी गोड्डा के नाम से दिए गए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है की सड़क निर्माण कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से पुलिया का निर्माण किया गया है। इसमें मरे पत्थरों और स्थानीय बालू का प्रयोग भी किया गया है।