जिले के जैदपुर-हरख मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, हरख की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने जैदपुर की तरफ से आ रही औरा कार को कट मारा। औरा कार का चालक टक्कर से बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।