सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रोहतास जिले में ईवीएम का द्वितीय रैंडमाईजेशन संपन्न हुआ
Sasaram, Rohtas | Oct 29, 2025 बुधवार को दोपहर 2:00 बजे समाहरणालय स्थित DRDA सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिले के 207-चेनारी, 208-सासाराम, 209-करगहर, 210-दिनारा, 211-नोखा, 212-डिहरी और 213-काराकाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का द्वितीय रैंडमाईजेशन किया गया। यह प्रक्रिया संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधियों और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा