जिला पंचायत सभागार में,शनिवार को प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने,पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए बताया कि,मनरेगा योजना में बदलाव किए गए हैं।भारत को विकसित बनाने के लिए,विकसित भारत जी राम जी योजना की शुरुआत की गई,जहां 125 दिन काम मजदूरों को दिया जाएगा,और एक सप्ताह में ही उसका भुगतान भी किया जाएगा,देर से वेतन देने पर भत्ते का भी दिया जाएगा,जिस पर बयान दिया है।