टीवी टॉवर मोहल्ले में घर के चबूतरे पर डली रेत पर से कुत्ते को भगाने को लेकर विवाद हो गया।आरोप है कि इस मामूली बात पर तारा सिंह यादव ने चंद्रभान दोहरे के साथ जातिगत गालियां दीं और लाठी से मारपीट कर दी। मारपीट में चंद्रभान दोहरे के हाथ में ग़म्भीर चोट आईं।पीड़ित चंद्रभान दोहरे की शिकायत पर भांडेर पुलिस ने आरोपी के पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया