अमौर: पुलिस ने स्मेक और गंजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, एक कार भी जब्त
Amour, Purnia | Dec 3, 2024 बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही एक कार सवार कार तेज कर भागने लगा जिसे पुलिस के खदेड़ कर बायसी बैसा मार्ग में घेर कर पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने मंगलवार की शाम 5 बजे बताया कि विधिवत कार की जांच किए जाने पर कार से 85 ग्राम गांजा एवं 4 ग्राम स्मैक बरामद हुआ वही कार पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।