मोगरी आमद हथगाम निवासी मो हासिम ने सैनी कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह रविवार की शाम अपने समरसेवल से घर जा रहा था रास्ते में गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर मारपीट कर चोटिल कर दिया , बीच बचाव में मां के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे , पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुफरान, आदिल,आरिफ,महमूद पर मुकदमा दर्ज!