डिंडौरी: गौरा कन्हारी के मड़ई मेला में झंडा मुंडा खिलौने वाले ने ग्रामीणों को लूटा, वीडियो वायरल
डिंडौरी जिले के गौरा कन्हारी के मड़ई मेला में झंडा मुंडा खिलौने वाले ने भोले भाले ग्रामीणों को पैसा का लालच देकर लूटने का काम किया जिसका एक वीडियो सोमवार सुबह 11:00 से सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक गौरा कन्हारी के मड़ई मेला में झंडा मुंडा का खेल जमकर चला और ग्रामीण युवाओं से सीधे-सीधे पैसा लूटने का काम किया गया ।