चित्तौड़गढ़: सेती में फुटपाथ पर खेल रही तीन वर्षीय बालिका के सिर पर गिरा काउंटर, मौके पर हुई मौत
शहर के शेती इलाके में बुधवार सुबह दुकान का काउंटर गिरने से एक बालिका की मौत हो गई. सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. 3 वर्षीय आयाना पुत्री कौशर मुसलमान जिला चिकित्सालय के सामने मेडिकल की दुकान के फुटपाथ पर खेल रही थी इस दौरान एक दुकान का काउंटर उस पर जा गिरा. उसे अस्पताल भेजा गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.