डेरा गोपीपुर: जल शक्ति विभाग मंडल प्रागपुर में इंजीनियर प्यारेलाल ने संभाला अधिशासी अभियंता का कार्यभार
शनिवार को मेरी जानकारी के मुताबिक इंजीनियर प्यारेलाल नहीं चल सकती विभाग मंडल पयागपुर में अपना कार्यभार संभाल लिया।इस दौरान उनके अधिकारियों ने शौल एवं टोपी भेट कर स्वागत किया।उन्होंने बताया प्रागपुर में पानी की समस्या को लेकर अवलोकन किया जाएगा तथा समस्या को जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा।उन्होंने बताया सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना भी उनकी प्राथमिकता में है।