परसिया: परासिया: न्यायालय ने डॉ. प्रवीण सोनी को न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस की रिमांड की मांग खारिज
डा प्रवीण सोनी को पुलिस ने सोमवार को परासिया न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने न्यायालय से तीन दिनों पुलिस रिमांड मांगी। न्यायालय ने पुलिस की मांग खारिज कर चिकित्सक को जेल भेज दिया। चिकित्सक की जमानत पर अगली सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।चिकित्सक के अधिवक्ता पवन शुक्ला ने सोमवार 5 बजे बताया कि न्यायालय ने आंकलन कर पाया कि पुलिस रिमांड की आवश्यकता नही है।