आबापुरा: डाबडीमाल गांव में श्वान के आतंक से 8 लोग घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
डाबडीमाल गांव में श्वान का आतंक, 8 लोग घायल एमजी अस्पताल में उपचार जारी पर हमला कर घायल रविवार सुबह 8:30 बजे परिजनों ने बताया कि कांता पत्नी केंहरीग, केंहरीग पुत्र हकरू, कमला पुत्र भैरा, लखा पत्नी प्रियेश विकास पुत्र वागु, पप्पू पुत्र प्रभु निवासी डाबड़ी माल और दला पुत्र लकसी निवासी बरवाला,सहित 1 अन्य और पशुओं को भी श्वान काट लिया हैं।