द्वारका: द्वारका पुलिस ने विक्की टक्कर गैंग के दो सदस्यों को पिस्तौल और चोरी की बाइक के साथ पकड़ा
द्वारका नॉर्थ की एएटीएस पुलिस टीम ने 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम @ भाटी और नन्हे के रूप में हुई है, यह सभी चाणक्य प्लेस और रनहोला, दिल्ली के रहने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंदा नाला सर्विस रोड, नजफगढ़ में दोनों को पकड़ा। तलाशी में शिवम के पास से एक देसी पिस्तौल और चोरी की बाइक बरामद हुई।