पिछोर: ग्राम हरीनगर जीरो पॉइंट निवासी फरियादी का मोबाइल छीना, फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई
ग्राम हरीनगर जीरो पॉइंट निवासी फरियादी ने आज बुधवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिनों पहले मेरे गांव में अज्ञात चार लोग चार पहिया वाहन से आए और मेरा मोबाइल छुड़ा लिया और भाग गए।जिस गाड़ी से अज्ञात लोग थे उस गाड़ी का नंबर एमपी 04 सीयू 8088 था जिसमें चार अज्ञात लोग बैठे हुए थे।फरियादी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई।