सबलगढ़: झांसी के रेल अधिकारी सबलगढ़ स्टेशन पहुंचे, ट्रैक, सिग्नल, गेट, पुल और बिजली व्यवस्था का किया निरीक्षण
आज सबलगढ मे झांसी रेल अधिकारी सबलगढ़ स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने ट्रैक, सिग्नल, गेट, पुल और बिजली की व्यवस्था का निरीक्षण इस दौरान उन्होंन ब्रोडगेज रेलवे ट्रैक का भी निरिक्षण किया साथ बीरपुर स्टेशन के लिए भी वो यहा से रवाना हुए