दतिया नगर: दीपावली पर मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, 11 महीने से एरियर व बोनस भी अटका
दीपावली जैसे खुशियों के पर्व पर जहां हर घर में रौशनी है, वहीं दतिया मेडिकल कॉलेज के 205 आउटसोर्स कर्मचारी इस बार अंधेरे में त्योहार मनाने को मजबूर हैं। इन कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसकी जानकारी आज शनिवार 8:00 बजे मिली है . बताया गया है कि कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन साथ ही 11 महीने से लंबित एरियर और बोनस भी अब तक जारी नहीं हुआ है।