ठाकुरगंज: ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम ने विभिन्न इलाकों में सवा सौ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम के द्वारा मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे से प्रखंड के पौआखाली के सिमलबारी मीरीभिट्टा मदरसा भवन का निर्माण, जीरनगच सहित कई क्षेत्र मे सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और विधायक से क्षेत्र में लंबित अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा करने की अपील की।