बेरो: बेड़ो में छठ की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार, पूरा क्षेत्र आस्था के रंग में डूबा
Bero, Ranchi | Oct 23, 2025 बेड़ो: पंचायत भवन के सामने छठ तालाब में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के निर्देश पर सफाई और साज-सज्जा का काम युद्धस्तर पर जारी है। तालाब के दोनों तरफ बांस-बल्ली से घाट तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें पर्दा और फूलों से सजावट होगी। रोड साइड में मोरम गिराकर भीड़ और पानी के जमाव से बचाव किया गया है। श्रद्धालु व्यवस्थित एवं सुरक्षित महापर्व का आनंद ले सकेंगे।