बलियापुर के कल्याणी नगर दामोदरपुर में सरकारी रास्ता अवरूद्ध किए जाने के मामले में बलियापुर सीओ मुरारी नायक और थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने, बुधवार की दोपहर 12:00 बजे जायजा लिया। ग्रामीणों ने रास्ता अवरूद्ध किए जाने से हो रही कठिनाइयों की शिकायत की, जबकि जगदीश रवानी ने जमीन को अपनी बताया। सीओ ने कहा कि रास्ता अवरूद्ध करना अमानवीय है