कहलगांव: कहलगांव के सहनी टोला में राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
शनिवार को कहलगांव के सहनी टोला मे राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य के द्वारा बाड़ पिड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया ,जिसमे स्थानीय लोग के सहयोग से सही तरीके से वितरण हुआ। अवसर पर स्थानीय महिला समाजसेवी ,अरविंद चौबे ,मृतुजंय कुशवाहा ,अभिनंदन यादव,अरूण यादव,मुन्ना चौधरी ,शिवलाल कुमार,मो वसीम ,केशरी नंदण आदी लोग उपस्थित थे ।