पांचाल घाट गंगा तट पर मिनी कुंभ मेला रामनगरिया बचाने लगा है तंबू का शहर साफ तौर पर अब पुल से नजर आता है लगभग डेढ़ किलोमीटर परिधि में मेला श्री रामनगरिया बसता है वहीं अभी तक मार्ग नहीं बने होने के चलते मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है शनिवार शाम करीब 4:30 बजे भी एक संत के क्षेत्र में जा रहा है ई रिक्शा बालू में फस गया है।