मुगलसराय: गंजी प्रसाद चौराहे से उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में 13 निराश्रित पशु किए गए पकड़े
मुगलसराय में रविवार दोपहर 01बजे को उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन सक्सेना के नेतृत्व में निराश्रित पशुओं को पकड़ने का एक वृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सड़क पर घूम रहे 13 गोवंशों को पकड़ा गया। इन पशुओं को अस्थायी गौशाला मुगलचक में संरक्षित किया गया है। यह अभियान गंजी प्रसाद चौराहे से चंदौली रोड पर भी चलाया गया।