भगवानपुर: बुग्गावाला के पास रायघटी में अत्यधिक पानी के बहाव से टूट गया नदी का पैचिंग बांध
रुड़की की भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला के पास रायघटी पुल के पास देर रात पहाड़ों में हो रही बरसात के कारण रायघटी नदी में अत्यधिक पानी आ गया। जिस कारण पानी के तेज बहाव में पेचिंग बांध टूट गया है। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की फसलें और पेड़ भी पानी के बहाव में गए है। जिसके बाद आज क्षेत्रीय विधायक और अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है।