पुलिस के मुताबिक, शिवरीनारायण के अनीश अग्रवाल ने बताया कि उसकी बॉम्बे मार्केट में एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। यहां अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के टिन सेड को तोड़कर अंदर घुसे थे और दुकान से अलग-अलग बंडल के वायर की चोरी कर ली है। अज्ञात चोरों ने दुकान से 40 हजार रुपये के सामान की चोरी की है। इधर, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज।