बिल्हौर: बिल्हौर में नए आलू आने से पुराने आलुओं के गिरे दाम, सहालगो में नए आलू की डिमांड अधिक
बिल्हौर में बाजार में नए आलू के आने से पुराने आलू के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है कोल्ड स्टोर में जमा आलू के भाव तेजी से गिर रहे हैं आलू व्यापारी ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि उन्होंने आलू नवंबर माह में संलग्न के चलते रोक रखा था ताकि उसकी मांग बढ़ेगी लेकिन मैं आलू के बाजार में आने से पुराने आलू की मांग घट गई हैनुकसान के साथ आलू बेचना पड़ रहा है