कालापीपल: इमलीखेड़ा में हेलीकॉप्टर से काले हिरण और नीलगाय पकड़े जाएंगे, DM ऋजु बाफना ने रेस्क्यू स्थल का किया निरीक्षण
कालापीपल क्षेत्र में दक्षिण अफ्रीका से आई 12 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने इमलीखेड़ा गांव के जंगल में शुक्रवार से बोमा पद्धति से काले हिरण और नीलगाय को पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। वन विभाग ने इसके लिए रॉबिन्सन हेलीकॉप्टर किराए पर लिया है। यह अभियान 21 दिन तक चलेगा, जिसमें 400 हिरणों और 100 नीलगाय को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है।