बायतु: बालोतरा जिले के खोखसर में रक्तदान शिविर और नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, शिव के पूर्व प्रधान रहे उपस्थित
Baytoo, Barmer | Oct 30, 2025 बालोतरा जिले के खोखसर (गिड़ा) में गुरुवा दोपहर 2:30 बजे रक्तदान शिविर एवं नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव के पूर्व प्रधान और जिला परिषद सदस्य उदाराम मेघवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में युवाओं द्वारा समाजसेवा और जनजागरूकता का सराहनीय प्रयास किया गया। उदाराम मेघवाल ने अपने संबोधन में कहा रक्तदान जैसे पुनीत कार्य और नशा मुक्त....।