पाली: बिरसिंहपुर पाली में अघोषित बिजली कटौती से आमजन और व्यापारी परेशान
Pali, Umaria | Nov 2, 2025 (बिरसिंहपुर पाली)। जिले की व्यावसायिक नगरी और धार्मिक धाम बिरसिंहपुर पाली इन दिनों शाम 6 बजते ही बिजली बंद हो जाती है अघोषित बिजली कटौती से जूझ रहा है, जबकि यहां से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर 1300 मेगावाट क्षमता की संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना स्थित है। नगरवासी इसे 'दिया तले अंधेरा' वाली कहावत बता