बेगूसराय: जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया शुरू, सुबह 9 बजे तक 14.60 प्रतिशत मतदान हुआ
जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार की सुबह 7:00 से शुरू हो गई है. सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र के इस माह पर में आम लोग बहुत ही ज्यादा रुचि ले रहे हैं. इस दौरान डीएम तुषार सिंगला अपनी माता के साथ आयुर्वेदिक महाविद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.