त्योंदा: वागरोद चौराहा एनएच-146 पर आयशर ट्रक और लोडिंग पिकअप की टक्कर, तीन घायल
त्यौदा से10 किलोमीटर की दूरी पर बागरोद चौराहा 146 हाईवे पर आयशर ट्रक और पिकअप लोडिंग में टक्कर हो गई जिसमें आईसर ट्रक चालक नंदकिशोर साहू परवलिया भोपाल निवासी एवं लोडिंग पिकअप चला के बालकिशन पाल और देवेंद्र पाल को गंभीर चोट लगी जो इंदौर निवासी हैं जिनका जिन्हें 112 एंबुलेंस पायलट सोनू शर्मा एवं आरक्षकसतीश द्वारा त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया