शाहपुर: उमरवानी: सरपंच की धर्मपत्नी हेमलता उइके के निधन पर विधायक गंगा उइके ने दी श्रद्धांजलि
Shahpur, Betul | Oct 24, 2025 शाहपुर मंडल के ग्राम उमरवानी से एक दुखद समाचार सामने आया है। ग्राम पंचायत बासपानी के सरपंच श्री सोनू उइके जी की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता उइके जी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उनके असमय निधन से ग्रामवासियों सहित पूरे क्षेत्र में गहरा दुख व्याप्त है। वही घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।