निर्मली: निर्मली थाना क्षेत्र में NH-27 पर सड़क हादसे में दो बालकों की मौत
Nirmali, Supaul | Oct 19, 2025 निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाही के समीप एनएच-27 पर रविवार की दोपहर 3बजे सड़क हादसे में दो बालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हरियाणा का एक बाइक चालक गोरखपुर से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था. इसी दौरान हरियाही गांव के समीप nh 27पर सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में हरियाही गांव निवासी रामप्रसाद मंडल के आठ वर्षीय पुत्र मनीष