मकराना: आबकारी विभाग ने वाहनों में छुपाकर स्प्रिट लाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, 2000 लीटर स्प्रिट ज़ब्त और 2 आरोपी गिरफ्तार
Makrana, Nagaur | Sep 17, 2025 मकराना क्षेत्र में वाहनों में छुपा कर स्प्रिट लाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मकराना बोरावड़ क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं 2000 लीटर अवैध स्प्लिट भी बरामद की।