गुना: चाकरी गांव: विवादित भूमि पर प्रशासन की कार्रवाई, 13 जेसीबी से फसल नष्ट, 110 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त
Guna, Guna | Sep 15, 2025 गुना में बमोरी के चाकरी गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण और विवाद को लेकर प्रशासन ने 15 सितंबर को बड़ी कार्यवाही की। एसपी कलेक्टर DFO के निर्देशन में 140 अधिकारी कर्मचारी फोर्स तैनात रहा। 13 जेसीबी मशीन से खड़ी फसल नष्ट कर 110 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। 9 सितंबर को इस विवादित भूमि पर भील समाज में बड़ा बवाल हुआ था, एक व्यक्ति की मौत हुई थी।