बहादुरगंज: बहादुरगंज निवासी युवक पटना से लापता, परिजनों ने SP से न्याय की गुहार लगाई
बहादुरगंज के रोबिन कुमार हरिजन देहरादून में काम करता था जो कि घर वापस आ रहा था। इसी दौरान युवक ने बीते 4 फरवरी को पटना से घर वालों को फोन करके बताया कि उसका सारा सामान चोरी हो गया है और किसी तरह वो सकुशल घर पहुंच जाएगा। 18 दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परेशान परिजन शनिवार दोपहर को SP सागर कुमार के कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाए है।