द्वारका: सांसद कमलजीत हैंडबॉल-रस्साकशी प्रतियोगिता में शामिल हुईं
सांसद कमलजीत सहरावत, द्वारका सेक्टर-22 के राजकीय सह-शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचीं। वहां “सांसद खेल महोत्सव 2025” के तहत हैंडबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिता शुरू हुई। बच्चे मैदान में कूदे, हैंडबॉल में गोल पर गोल दागे, रस्साकशी में पूरी ताकत लगाई। सबका उत्साह देखते ही बनता था, चीयर्स की आवाजें गूंजती रहीं।