क्षेत्र के कटरा समान में अज्ञात चोरों ने देर रात्रि में एक सर्राफे की दुकान व एक बन्द घर को निशाना बनाया है। सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे जांच कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी। सूचना पर मांगलवार दोपहर 12 बजे एसपी सिटी अरुण कुमार व सीओ फोरेंसिक टीम,सर्विलांस टीम तथा एसओजी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की।एसपी सिटी ने जल्द से जल्द.........