पथरगामा: घर के गलियारे से बाइक चोरी, मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
माछीताड़ पंचायत अंतर्गत टेंगर ग्राम निवासी अनुज कुमार की बाइक चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अनुज कुमार ने अपनी अपाची बाइक माछीताड़ मोड़ के सम ऐप फोरलेन सड़क के बगल स्थित मकान के गलियारी में बाइक का हैंडल लॉक कर रखा था बुधवार की सुबह जब मैं बाइक लेकर बाहर जाने के लिए गलियारी पहुंचा तो वहां बाइक नहीं थी काफी खोज देने की गुरुवार को थाना में लिखित आवेदन दी