कुलपहाड़: अजनर पुलिस टीम ने फसल बीमा प्रकरण के 2 वांछित अभियुक्तों को सूपा और बेलाताल से किया गिरफ्तार
अजनर पुलिस द्वारा सूपा से अभियुक्त कृष्ण कुमार राजपूत पुत्र उदल, निवासी ग्राम बगरौन थाना चरखारी जनपद महोबा, उम्र 26 वर्ष,को गिरफ्तार किया गया तथा रेलवे स्टेशन बेलाताल बहद ग्राम जैतपुर बेलाताल के पास से अभियुक्त हर्षेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 प्रभूदयाल, निवासी ग्राम किल्हौवा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा, उम्र 42 वर्ष, को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।