पिंडवाड़ा: सरुपगंज के बंजरग चौराहे के पास शराब के नशे में धूत ट्रक चालक ने विद्युत पोल को मारी टक्कर
सरुपगंज के बजरंग चौराहे के पास शराब के नशे में धूत ट्रक चालक ने ट्रक से विद्युत पोल को टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक सर्विस रोड पर जो पहुंचा हादसे में कई लोग बाल बाल बचे हादसे में चालक हिमाचल निवासी दीपचंद घायल हो गया घायल को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मददसे सरुपगंज अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद उसे अधिक उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किय