डुमरांव: भोला डेरा: शराब लदी कार बरामदगी मामले में अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Dumraon, Buxar | Oct 7, 2025 कोरानसराय थाना क्षेत्र के भोला डेरा के समीप सोमवार की सुबह 7 बजे शराब लदी एक्सयूवी वाहन और ई रिक्शा की टक्कर में कुल 6 लोग घायल हो गए थे। सभी घायल सुरक्षित है। इधर पुलिस ने बरामद एक्सयूवी वाहन और गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के बाद संभावित तीन स्थानों पर मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी की है।