सूरजपुर: परिवहन विभाग ने बिना वैध फिटनेस, प्रदूषण, परमिट और बीमा के संचालित जीप टैक्सियों के संचालन पर लगाया अंकुश
परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर किये जा रहे चेकिंग कार्यवाही के दौरान जिले में बिना वैध फिटनेस, प्रदूषण, परमिट एवं बीमा के जीप टैक्सीयों का संचालन पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कुल 22 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 33800/- (तैंतीस हजार आठ सौ रूप्ये) शम्मन शुल्क वसूल कर शासन के खाते में जमा किया गया है। ऐसे जीप टैक्सी का संचालन न केवल विधि विरूद्ध है ।