शाजापुर: कालापीपल थाना क्षेत्र से नाबालिग लापता, परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई, एसपी से कार्रवाई की मांग
शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के दुबड़ी गांव की एक नाबालिग बालिका के लापता होने के मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। शनिवार शाम करीब 4 बजे परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।परिजनों ने एक युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।