पाली: पुलिस ने अजय और विजय को गिरफ्तार किया, पीड़ित परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की
Pali, Pali | Dec 20, 2025 औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंथन सिनेमा के सामने 17 दिसंबर को पूर्व पार्षद दिलीप ओड के साथ हुई मारपीट के समय अजय-विजय जो सुभाष नगर भटवाड़ा अपने घर पर ही उपस्थित थे। दिलीप ओड़ के साथ किसने मार-पीट की उक्त घटना से अजय व विजय का कोई रोल नहीं हैं। साथ ही पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के समय आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जाय और घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।