लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील में ठंड से राहत देने की सरकारी व्यवस्था खुद सवालों के घेरे में है। निघासन नगर पंचायत और एसडीएम की लापरवाही के चलते निगाह चौराहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलाव के नाम पर जनता के साथ खुला छलावा किया जा रहा है। हाल यह है कि अलाव की जगह सिर्फ एक गुलर के पेड़ की गीली जड़ रख दी गई है जिसमें न आग जल रही और न धुआं है।