ऊन: झिंझाना पुलिस ने बिडौली-जिजौला मार्ग पर चेकिंग के दौरान जिजौला निवासी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, 11 ग्राम स्मैक बरामद
Un, Shamli | Sep 26, 2025 शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे सर्किल ऑफिसर श्याम सिंह ने बताया कि झिंझाना थाना पुलिस ने बिडौली-जिजोला मार्ग पर चेकिंग के दौरान जिजौला निवासी मुसव्वर पुत्र रुस्तम को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। सर्किल ऑफिसर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।